
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर, अपराधी बेलगाम: तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतावस्था में आ गए हैं। गृह मंत्रालय किसी भी प्रदेश का महत्वपूर्ण विभाग होता है, जो मुख्यमंत्री के पास है।
बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सवाल को हम लोग सदन (विधानसभा) में और सदन से बाहर भी हमेशा उठाते रहे हैं। सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज के जरिए भी आपराधिक घटनाओं का बुलेटिन जारी करते रहते हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अब यह समझना जरूरी है कि सरकार कैसे चल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे हुए लोग अपराधियों को जेल से निकाल रहे हैं और भ्रष्टाचारियों को प्रमोट कर रहे हैं। यही सरकार की नीयत बन गई है। वक्फ कानून को लेकर उन्होंने कहा, “हम लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है।
जदयू किसका विरोध कर रही है, उनकी वे जानें। उनकी पार्टी (जदयू) में वक्फ कानून को लेकर विरोध हो रहा है, उन्हें ऐसे लोगों को समझाना चाहिए। उनकी पार्टी में जाकर हम लोग तो विरोध नहीं कर रहे हैं।” भाजपा द्वारा कांग्रेस और राजद पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप पर राजद नेता ने कहा कि बंटवारा तो वे कर रहे हैं।
धर्म की राजनीति वे कर रहे हैं, नफरत फैलाने का काम वे लोग कर रहे हैं। देश को बांटने का काम वे कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कानून-व्यवस्था को लेकर राजद लगातार सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 117 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा था, “भाजपा-नीतीश और अपराधियों के गठजोड़ से संचालित एनडीए सरकार में घटित विगत कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए।”