Lenovo ने लॉन्च किए दो शानदार Laptop, कीमत नहीं पड़ेगी भारी; जानिए पूरी डिटेल

Yoga Duet 7i and IdeaPad Duet 3

नई दिल्ली। Lenovo ने भारत में Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3 को लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के इन दोनों नए लैपटॉप को टेबलेट की तरह भी यूज किया जा सकता है। ये डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ आते हैं।

यही वजह हैं कि कंपनी ने भी इसे लैपटॉप की जगह टेबलेट की कहा है। ये दोनों लैपटॉप 11th Gen इंटेल प्रोसेसर से लैस हैं।

दोनों लैपटॉप में Lenovo Yoga Duet 7i प्रीमियम मॉडल है जो IdeaPad Duet 3 की तुलना में ज्यादा महंगा है। यह लैपटॉप WQHD डिस्प्ले और i5 CPU के साथ आया है।

Yoga Duet 7i लैपटॉप 10।8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

IdeaPad Duet 3 को लेनोवो ने एंट्री-लेवल पेशकश के रूप में पेश किया है।

डिवाइस को छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है

और यह Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफ़िक्स 600 के साथ आता है।

Lenovo Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3 की कीमत

दोनों लेनोवो टेबलेट की सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी, जिसमें आधिकारिक लेनोवो वेबसाइट और अमेज़न शामिल हैं।

Lenovo ने Yoga Duet 7i को स्लेट ग्रे रंग में पेश किया है और इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी है. जबकि IdeaPad Duet 3 को कंपनी ग्रेफाइट ग्रे रंग में लॉन्च किया है और इसकी 29,999 रुपये है।

Lenovo Yoga Duet 7i के फीचर्स

लेनोवो का नया प्रीमियम टैबलेट पीसी 2K या 2,160×1,350 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 450 निट्स ब्राइटनेस

और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 13-इंच WQHD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।

यह डिवाइस इंटेल आईरिस ज़ी ग्राफिक्स, 16 जीबी रैम और 1 टीबी पीसीआई एसएसडी से लैस है।

Lenovo Yoga Duet 7i विंडोज 10 चलाता है और इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो,

और डॉल्बी एटमॉस, एचडी ऑडियो चिप, दो 1W स्टीरियो स्पीकर के साथ-साथ लेनोवो ई-कलर पेन जैसी सुविधाओं के साथ आया है।

डिवाइस 5 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं जो पीछे और आगे हैं।

लेनोवो ने टैबलेट पर 10.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5,

तीन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक शामिल हैं।

Lenovo IdeaPad Duet 3 की खासियतें

IdeaPad Duet 3 में 10.23 इंच का फुलएचडी (1,920×1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।

यह विंडोज 10 चलाता है और इंटेल सेलेरॉन एन4020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है,

जिसे इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

यह डॉल्बी ऑडियो, एचडी ऑडियो चिप, दो 1W स्टीरियो स्पीकर और लेनोवो डिजिटल पेन को भी सपोर्ट करता है।

डिवाइस का वजन सिर्फ 0.86kg है और यह 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करता है।

Back to top button