नौतपा में बेहद शुभ माने जाते हैं ये पौधें, घर लाते हैं सुख-समृद्धि

Nautapa 2025: हर साल ज्येष्ठ मास की शुरुआत में नौतपा शुरू होता है. 9 दिन तक सूर्य देव अपने उग्र रूप में रहते हैं. लेकिन इस समय कुछ ऐसे पौधे हैं जो लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि लाते हैं

Nautapa 2025: ‘नौतपा’ गर्मियों के नौ सबसे गर्म दिनों का समय होता है, जो न केवल मौसम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है। इस दौरान कुछ खास पौधों को लगाना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि ये पौधे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं। इन पौधों को लगाने से आर्थिक स्थिरता, स्वास्थ्य लाभ और पारिवारिक सौहार्द में वृद्धि होती है। साथ ही, ये पौधे घर को ठंडक प्रदान करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वास्तु दोषों को कम करने में मदद करते हैं।

कब हो रही शुरुआत

ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में नौतपा का समय विशेष महत्व रखता है, जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस साल 25 मई को सुबह 3:27 बजे सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक रहेंगे। इस दौरान 15 दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नौतपा में कुछ खास पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं? आइए जानते हैं इन शुभ पौधों के बारे में।

पीपल का पेड़

पीपल को बेहद पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव का वास होता है। नौतपा में पीपल लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

What To Do If Peepal Tree Grows In The Home According To Astrologer

शमी का पौधा

शमी को सूर्यदेव का प्रतीक माना जाता है। इसे लगाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं।

Shami Plant: शमी के पौधे का धार्मिक महत्व और इसे लगाने की सही दिशा - Shami Plant Why is the Shami plant worshipped Know the importance

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसे घर में लगाने और इसकी पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

तुलसी के पौधे में निकल आए मंजरी तो जानिए क्या करना चाहिए, इस ट्रिक से लंबा और घना हो जाएगा पौधा - India TV Hindi

आंवला का पेड़

आंवला में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। इसे लगाने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Vastu Tips: दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए इस दिन घर में लगाएं आंवले का पेड़, भरी रहेगी हमेशा तिजोरी - amalaki ekadashi Plant Amla Tree on this direction at home during

इसके अलावा, नौतपा में नीम, बिल्वपत्र, केला, बरगद, अशोक, इमली और आम के पेड़ लगाने से भी पापों से मुक्ति मिलती है, जिससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं। ये पौधे न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखते हैं।

बता दें कि नौतपा के दौरान सूर्यदेव अपने उग्र रूप में होते हैं, जिससे धरती पर गर्मी बढ़ जाती है, लेकिन यह समय आध्यात्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी खास है। इन पौधों को लगाकर आप न केवल अपने घर को हरा-भरा बना सकते हैं, बल्कि सुख, समृद्धि और सकारात्मकता भी ला सकते हैं।

Back to top button