कश्मीरीयों की तरह चाहिए गुलाबी निखार, ट्राई कर के देखें ये घरेलू नुस्खा

Beauty Tips: अगर आप कश्मीरी लड़कियों की तरह गुलाबी रंगत वाला निखरा हुआ चेहरा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक आसान सी होम रेमेडी लेकर आए हैं। इसे बनाना बेहद आसान है।

कश्मीर को आज भी कहा जाता है कि ‘धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है’। बेहद खूबसूरत घाटियों से घिरे इस कश्मीर की लड़कियां भी बेहद खूबसूरत होती है। वैसे तो खूबसूरती को भगवान का तोहफा माना जाता है और भगवान द्वारा बनाई हर चीज ही खूबसूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही गुलाब के फूलों की मदद से एक ऐसा मैजिकल नुस्खा बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एकदम गुलाबी निखार आ जाएगा। इसे बनाना तो बेहद आसान है ही साथ में ये बहुत जल्दी असर भी करता है।

इस तरीके से रोज जेल

इस रोज जेल को बनाने के लिए आपको फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों नहीं हैं तो आप मार्केट में मिलने वाले गुलाब पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब तीन से चार फूलों की पंखुड़ियों में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पीस लें। अब चाय छन्नी की मदद से छानकर रस को अलग कर लें। अब इस रस में थोड़ा सा एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल मिला लें। तैयार है आपका आसानी से बन जाने वाला रोज जेल

कैसे करे अप्लाई?

रात को अपने चेहरे को अच्छे से फेसवॉश की मदद से क्लीन कर लें। अब थोड़ा सा रोज जेल लें और अपने चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें। रात भर ये जेल आपके चेहरे को निखारने का काम करेगा। रोजाना सोने से पहले इस नियम को करना ना भूलें। 

इस रोज जेल को लगाने के एक नहीं बल्कि ढेरों फायदे हैं। केमिकल फ्री गुलाब में अच्छी खासी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी मौजूद होता है। जो चेहरे को ब्राइट करने का काम करता है। इसके साथ ही ओपन पोर्स और दाग-धब्बे की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। एलोवेरा और विटामिन ई भी चेहरे को निखारने का काम करते हैं। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद चेहरा गुलाब की तरह दमकने लगता है।

Back to top button