Kiara Advani: ग्लोइंग स्किन से लेकर फिट बॉडी तक, जानें कियारा के ब्यूटी सीक्रेट्स
Happy Birthday Kiara Advani: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज 31 जुलाई को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तो आईए आपको बताते है कियारा की फ्लालेस स्किन और हेल्दी बालों के पीछे का राज।
कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 33 साल की हो गईं कियारा आडवाणी उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनके चेहरे की चमक कभी फीकी नहीं दिखती और ना ही उनकी फिटनेस में अंतर दिखता है।
इस फ्लालेस ब्यूटा और फिटनेस का सीक्रेट है वर्कआउट। जिसकी वजह से ना केवल कियारा की बॉडी फिट रहती है बल्कि स्किन भी ग्लो करती है। तो जान लीजिए कियारा आडवाणी की सुंदरता और परफेक्ट फिट बॉडी का राज क्या है।
ब्यूटी का सीक्रेट है ये प्रोडक्ट
कियारा आडवाणी ने वॉग को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए अंदर के साथ ही बाहर से लगाए गए प्रोडक्ट का भी काफी असर होता है। इसलिए वो सही न्यूट्रिएंट्स से भरपूर और साइंस बेक्ड होते हैं।
कियारा आडवाणी इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं
कियारा आडवाणी की शुरू से फ्लालेस स्किन का राज होममेड फेस पैक है। जिसे उनकी मां बनाती थीं। इस फेस पैक को बनाने के लिए फ्रेश क्रीम और बेसन को मिलाकर पेस्ट तैयार करती हैं।
स्किन पर स्क्रब की लगाने से सारी डेड स्किन खत्म हो जाती है और साथ ही फ्लालेस स्किन मिलती है। कियारा आडवाणी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए टमाटर के पेस्ट को चेहरे पर लगाती हैं। जिससे इंस्टेंट ग्लो मिलता है।
कियारा आडवाणी बालों की भी खास देखभाल करती हैं। हेल्दी बालों के लिए वो बालों के मिडिल और एंड पर बहुत ज्यादा हैवी ऑयल का इस्तेमाल नहीं करतीं।
ज्यादा ऑयल की वजह से ज्यादा शैंपू यूज करना पड़ता है और बाल फिर से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। हालांकि Kiara Advani का कहना है कि वो बालों में किसी भी तरह की स्टाइलिंग नहीं करतीं बल्कि स्टाइल के साथ हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं।