‘नवाबों’ के शहर लखनऊ में मनाएं New Year, कम पैसे में सेलिब्रेशन का मजा…

New Year places in Lucknow: अगर, आप नए साल के मौके पर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लखनऊ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। तहजीब का शहर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहद शानदार है।

New Year Celebrations in Lucknow: गोमती नदी के किनारे बसा लखनऊ अपनी संस्कृति के लिए सदियों से काफी फेमस रहा है। भारत के प्रसिद्ध और सबसे पुराने शहरों में से एक लखनऊ को ‘नवाबों’ का शहर कहा जाता है। नए साल का आगमन होने वाला है। ज्यादातर लोग इस खास मौके पर घूमने फिरने का प्लान बना रहे होंगे। आप भी नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, लवर्स और परिवार के साथ किसी अच्छी जगहों पर विजिट कर अपना दिन खास बनाना चाहते होंगे। तो अगर, आप लखनऊ के आसपास हैं तो नवाबों की नगरी में आपके लिए कई बेहतर ऑप्शन हैं।

लखनऊ में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह: Famous Places in Lucknow

इमामबाड़ा: Imambara

लखनऊ का इमामबाड़ा काफी फेमस है। यहां पर बड़ा और छोटा दो इमामबाड़ा है। हालांकि, भूल भुलैया के नाम से मशहूर बड़े इमामबाड़े को  देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीं, छोटे इमामबाड़ा को हुसैनाबाद इमामबाड़ा के नाम से जाना जाता है। आप इस जगह पर अपने परिवार के साथ क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक कभी भी जा सकते हैं।

लखनऊ मरीन ड्राइव: Marine Drive, Lucknow

लखनऊ का मरीन ड्राइव युवाओं के बीच काफी फेमस है। इसको लखनऊ के गोमती नगर में गोमती नदी पर बनाया गया है। आप यहां पर जाकर अंबेडकर पार्क का भी दीदार कर सकते हैं। यहां से आप सनराइज और सनसेट का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं। यहां पर सुबह और शाम को पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगता है।

रेजीडेंसी: Residency 

साल 1857 की क्रांति को संजोया लखनऊ रेजीडेंसी की दीवारें आज भी अंग्रेजों के खिलाफ बगावत को संजोया हुआ है। आज भी इसके दीवारों पर गोला-बारूद के निशान दिखाई देते हैं। लखनऊ के सबसे ऊंचे स्थान पर बने रेजीडेंसी को साल 1780 से 1800 के बीच नवाब आसफ-उद-दौला और नवाब सआदत अली खान द्वितीय ने बनवाया था।

रूमी गेट: Rumi Darwaza

तुर्किश गेटवे के नाम से मशहूर रूमी गेट को नवाब आसफउद्दौला ने  बनवाया था। यह इमारत आज भी अपनी कला के लिए काफी फेमस है। अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो यहां जाना न भूलें।

जनेश्वर मिश्र पार्क: Janeshwar Mishra Park

 376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है। इस पार्क में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आपको कई तरह की पक्षियां भी देखने को मिल जाएंगी। जनेश्वर मिश्र पार्क को हाइड पार्क की तर्ज पर बनाया गया है।

लखनऊ आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं। यहां चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां से दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों से उड़ाने हर रोज उड़ती हैं। वहीं, यहां चारबाग रेलवे स्टेशन है, जहां से आप लखनऊ आ सकते हैं। यहां आप सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। 

लखनऊ शहर अपनी नजाकत और तहजीब को लेकर पूरी दुनिया में फेमस है। यह शहर भारतीय इतिहास में घटने वाली कई महत्वपूर्ण घटनाओं का भी गवाह रहा है। इस शहर की पहचान चिकन की कढ़ाई से भी होती है। लखनऊ की संस्कृति और खानपान काफी रिच है और दूर-दूर से लोग यहां देखने आते हैं।

Back to top button