रशियन गर्ल्स…खूबसूरती की मिसाल, क्या है मलाई सी मुलायम स्किन का राज?
Russian women beauty secrets: खूबसूरती के मामले में रशियन महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं है। रूस की महिलाओं को खूबसूरती की मिसाल कहा जाता है। क्या आप रशियन गर्ल्स की सुंदरता की वजह जानते हैं? आज आपको इसका राज बता रहे हैं।
Russian women beauty secrets: रशियन गर्ल्स या महिलाओं की खूबसूरती की अक्सर मिसाल दी जाती है और उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। रशियन गर्ल्स अपनी स्किन और बालों का भी काफी ध्यान रखती हैं। जेनेटिक्स से लेकर वातावरण और खान-पान का असर रशियन लोगों के चेहरे पर झलकता है। रूसी महिलाएं अपनी स्किन और हेयर्स की काफी केयर करती हैं, जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। उनकी खूबसूरती के क्या सीक्रेट हैं? इस बारे में जान लीजिए.
अंग्रेजी वेबसाइट Medium की रिपोर्ट के अनुसार रशियन महिलाओं की खूबसूरती के पीछे कई वैज्ञानिक कारण हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूसी लोगों के जीन, लाइफस्टाइल, खान-पान और स्किन केयर जैसे फैक्टर्स उन्हें सबसे ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
अपने बालों को हवा में सुखाती हैं (Air dry your hair)
रशियन गर्ल्स अपनी शाइनी बालों के लिए भी जानी जाती हैं. रूस की मैग्जीन Eviemagazine के मुताबिक, रूसी महिलाएं अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाती हैं. वह हेयर ड्रायर या अन्य उपकरणों का प्रयोग नहीं करतीं. इससे उनके बालों की सेहत अच्छी रहती है और बाल लंबे, घने और चमकदार बने रहते हैं.
जेनेटिक डायवर्सिटी (Genetic Diversity): क्षेत्रफल के लिहाज से रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है. इसमें विभिन्न एथनिक ग्रुप के लोग रहते हैं. इसके कारण रूसी लोगों में अलग-अलग आनुवंशिक गुण होते हैं, जो अनोखा लुक प्रदान करते हैं. जेनेटिक डायवर्सिटी रूसी महिलाओं को सुदंर बना देती है.
पोषक तत्वों से भरपूर डाइट (Healthy Diet): रूस की पारंपरिक डाइट में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा, बाल और शरीर के अन्य अंगों के लिए लाभकारी होते हैं। विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व रशियन लोगों की स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में मददगार हैं।
साफ-सुथरा पर्यावरण (Environmental Factors): रूस का ठंडा मौसम और साफ हवा त्वचा की देखभाल में मददगार होती है. ठंडी जलवायु से त्वचा पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण का असर कम पड़ता है, जिससे स्किन हेल्थ में सुधार होता है। रूसी लोगों की लाइफस्टाइल भी अन्य देशों से बेहतर होती है।
हॉट बॉडी रैप्स (Hot body wraps)
वजन को मेंटेन रखने के लिए रशियन गर्ल्स और महिलाएं हॉट बॉडी रैप्स का सहारा लेती हैं. हॉट बॉडी रैप बनाने के लिए महिलाएं अपने पेट और जांघ पर शहद लगा लेती हैं और उसे इंसुलेटिंग लेयर्स से ढंक देती हैं और फिर ऊपर से 30 मिनिट तक कंबल ओढ़ लेती हैं. थोड़ी ही देर में गर्मी लगने लगती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ने लगता है.