शराब घोटाला: AAP पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर, कैसे चलेगी दिल्ली सरकार?
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में ईडी का समन मिला है. ऐसे में केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पार्टी को खत्म करने की शाजिश का आरोप लगाया है. आप पार्टी का कहना है कि अगर CM केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं, तो जेल से ही सरकार चलेगी.
दिल्ली शराब नीति केस में चल रही जांच अब मुख्यमंत्री केजरीवाल तक पहुंच गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉड्रिंग मामले में केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए आज बुलाया है. पहले सीबीआई ने इसी मामले में केजरीवाल से अप्रैल में साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी और अब उन्हें ईडी ने गुरुवार को सुबह 11 बजे बुलाया है. ऐसे में AAP पार्टी के लोगो को केजरीवाल की गिरफ्तारी की चिंता सता रही है.
बताते चले कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह की इस मामले में पहली ही गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और 4 अक्टूबर 2023 को संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. दोनों ही नेताओं की गिरफ्तारियां दिल्ली शराब नीति केस में की गईं और अभी तक जेल में है. ऐसे में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है तो आम आदमी पार्टी के नेता उनकी गिरफ्तारी की शंका जता रहे हैं.
AAP पार्टी को CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि ईडी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए. आप नेता आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का हवाला दिया. साथ ही आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश का आरोप बीजेपी पर लगाया.
‘CM की गिरफ्तारी के कैसे चलेगी दिल्ली सरकार’
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी कर लेने की आशंका आम आदमी पार्टी के नेता जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तो दिल्ली सरकार कैसे चलेगी और पार्टी का क्या होगा? इस सवाल का मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब देते हुए कहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता तो दिल्ली सरकार और पार्टी जेल से ही चलेगी.
‘बीजेपी पार्टी के लिए जो रुकावट बनेगा वो जेल जाएगा’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए और उससे सभी लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाए. उन्होंने कहा है कि साफ हो चुका है कि बीजेपी के लिए जो भी रुकावट बनेगा उसे किसी तरह जेल भेजा जाएगा.
आम आदमी पार्टी के नेता भले ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की शंका और चिंता जाहिर कर रहे हों, लेकिन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह से केजरीवाल का मामला अलग है. सिसोदिया मंत्री थे तो संजय सिंह सांसद हैं, लेकिन केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर काफी नियम-कानून हैं.
मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की लिए हैं अलग नियम
कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर की धारा 135 में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को गिरफ्तारी से छूट मिली है. हालांकि, यह छूट सिर्फ सिविल मामलों में है जबकि क्रिमिनल मामलों पर यह लागू नहीं होती है. ऐसे में आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी हो सकती है.
हालांकि, क्रिमिनल केस में अरेस्ट करना है उसके लिए एक शर्त ये भी तय है कि पहले विधानसभा अध्यक्ष से मंजूरी लेनी होती है. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल की मंजूरी चाहिए होगी. इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.