दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस…CEC की मीटिंग में बड़ा ऐलान

Delhi Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने 70 में से 47 विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मंगलवार देर रात सीईसी की बैठक के बाद दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस की इस दूसरी में लिस्ट में 50 प्रतिशत से ज्यादा नए चेहरे हैं। इनमें ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन सीएम आतिशी के खिलाफ अभी पत्ते नहीं खोले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली कि सत्ता पर काबिज़ होने कि कोशिश में है।

इस सीट पर हो रही मंथन
सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस सीईसी की बैठक में अलका लांबा के नाम पर चर्चा हुई. अलका लांबा के नाम पर मुहर लगना और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवारी का ऐलान औपचारिकता माना जा रहा था लेकिन जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई, ऐसा हुआ नहीं. सूत्रों की मानें तो सीईसी की मीटिंग में कालकाजी से अलका लांबा के नाम को मंजूरी भी दे दी गई थी, लेकिन बात उनकी अनिच्छा की उठ गई और यही वजह बताई जा रही है कि उनकी उम्मीदवारी का ऐलान दूसरी लिस्ट में नहीं हुआ.

सीईसी की बैठक में कालकाजी से अलका लांबा के नाम की चर्चा हुई और नेताओं ने यह भी कहा कि वह मजबूत उम्मीदवार होंगी. फिर तय हुआ कि इस सीट को लेकर रणनीति पर थोड़ा और मंथन कर लिया जाए.

कांग्रेस ने इन सीटों पर रोचक बना दिया चुनाव
इनके अलावा कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, उन्हें कांग्रेस ने उन्हीं की सीट से टिकट देकर चुनाव में रोचक मुकाबले की स्थिति उत्पन्न कर दी है। महरौली से पूर्व मेयर सतबीर सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह को मैदान में उतारा है। इसके अलावा संगम विहार से पूर्व विधायक शीशपाल के बेटे हर्ष चौधरी पर भरोसा जताया है।

साथ ही कांग्रेस ने इस बार अपने तीन जिलाध्यक्षों गुरचरण सिंह राजू, राजेश चौहान व धर्मपाल चंदेला को भी टिकट देकर मैदान में उतारा है। 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया को सीमा पुरी से टिकट दिया गया है।

हाजी इशराक खान आम आदमी पार्टी से वर्ष 2015 में सीलमपुर के विधायक रहे। मौजूदा समय में इस सीट से आप ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस में चले गए। अब आप के प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर सीट पर चुनौती देंगे।

कांग्रेस की 26 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

अब तक कितने उम्मीदवार उतार चुकी कांग्रेस?
कांग्रेस अब तक जारी की गई दो लिस्ट में कुल 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। अब 23 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना रह गया है।

यह भी पढ़ें…

मंहगाई पर राहुल ने सरकार को घेरा, सब्जियों के भाव से आम जनता पस्त; सो रही सरकार…

केजरीवाल के वादों पर विवाद…योजनाओं पर इन विभागों ने जनता को किया आगाह

चुनाव से पहले ‘शीशमहल’ पर सियासत…केजरीवाल पर भाजपा का बड़ा हमला

Back to top button