Politics: कांग्रेस को BJP ने दिया बड़ा झटका, राजस्थान में 32 नेता हुए बीजेपी में शामिल..

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में आज बड़ा सियासी भूचाल आया. आज राजस्थान कांग्रेस के 32 नेताओं ने एक साथ कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इनमें कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री और चार विधायक शामिल हैं. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

कांग्रेस से दल-बदल कर आए कुल 32 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीपी जोशी ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान इन नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता और प्रभारियों की सुनवाई नहीं होती है. नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में उन्हें घुटन सी होती थी.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कुल 32 नेताओं ने एक साथ बीजेपी की सदस्यता ली है. इन नेताओं में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया सहित राजस्थान के कई कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव से पहले 10 मार्च को जयपुर में भाजपा में शामिल हो गए हैं. साथ ही पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व राज्य पार्टी प्रमुख सेवा दल सुरेश चौधरी, रामपाल शर्मा और रिजु झुनझुनवाला सहित अन्य नेता भी राजस्थान के सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थामा है.

Back to top button