
BJP पर बरसे राजीव राय, घोसी से NDA को कड़ी चुनौती दे रहे सपा प्रत्याशी
LokSabha Election: घोसी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय का बड़ा बयान कहा कि राजनीति में इतनी मर्यादा बनी रहे कि नजर मिले तो हाथ उठाकर नमस्कार कर सके. उन्होंने यह भी कहा चुनाव में निजी संबंधों पर नहीं मुद्दों पर लड़ाई होनी चाहिए।
राजीव राय ने कहा मैं घोषी का हूँ और यहाँ की जनता के किए इन्हीं के बीच रहकर सेवा करना चाहता हूँ जो लोग मुझे बहरी बता रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि बीजेपी हराने के बाद मुंह नहीं दिखाती है और यहाँ की जनता ये बात भलीभांति जानती है।
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे तो जो बाइडन को भी प्रचार के लिए बुला ले फिर भी घोसी की जनता उनको जवाब देगी। केशव प्रसाद मौर्य का घोसी आना समाजवादी पार्टी के लिए शुभ संकेत है।
अंतिम चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान होना है. वहीं घोसी सीट पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनके बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं तो वहीं सपा ने राजीव राय के सहारे भूमिहार दांव खेला है. बसपा ने नोनिया समुदाय से आने वाले पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान में हैं दोनों ही सीटों पर चुनाव जातीय समीकरण पर सिमट गया है.