Loksabha Election 2024 : यूपी में मिशन 80 पर चर्चा, सीएम बना रहे चुनाव की रणनीति

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बस्ती व देवीपाटन मंडल के विधायकोंविधान परिषद सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जिससे आगे की रणनीति तैयार हो सके।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अलग-अलग मंडलों के भाजपा विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को बस्ती व देवीपाटन मंडल के नेताओं से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में यूपी में मिशन-80 को पूरा करने को लेकर चर्चा की। 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से आज जनपद लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर बस्ती एवं देवीपाटन मंडल के विधान सभा/विधान परिषद सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।.’ तस्वीर में आरएलडी विधायक सीएम योगी के साथ पूर्व मंत्री जय प्रताप सिंह और माननीय चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

भाजपा का मानना है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रदेश का माहौल राममय है और कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। ऐसे में जनता भाजपा के साथ है।

मुख्यमंत्री योगी अलग-अलग मंडलों के विधायकों से मिल रहे हैं और उनसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान कर रहे हैं।

Back to top button