Loksabha Election: बीजेपी का महामंथन, 17-18 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. देश की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी आने वाले 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में महामंथन करेगी. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 17-18 फरवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगी., जिसके लिए देश भर से हज़ारों नेताओं को बुलाया गया है. यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य आमंत्रित किए गए हैं.
इस बैठक में सांसद (राज्यसभा और लोकसभा), विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद भी बुलाए गए हैं. इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में कौन-कौन रहेंगे?
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आने वाले 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी दो दिन की बैठक में मौजूद रहेंगे.
इन्हें भी मिला है निमंत्रण
इसके साथ ही लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक को भी आमंत्रित किया गया है. सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया, आईटी संयोजक को भी निमंत्रण पहुंचा है. मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक आदि भी मौजूद रहेंगे. देश भर के सभी जिला अध्यक्ष, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष भी बुलाए गए हैं. जिला पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्षों, राज्य स्तरीय बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष/उपाध्यक्षों को भी हिस्सा लेने को कहा गया है.