Loksabha Election: चुनाव की तारीखों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, कल घोषित होगा कार्यक्रम

Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतज़ार बस ख़त्म ही होने वाला है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग कल यानी शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गइओ हैं। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एक्शन में आ गया है। आपको बता दें कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी आज यानी शुक्रवार को दी। इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को दो नए पूर्व नौकरशाहों को निर्वाचन आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया।

चुनाव आयोग ने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.’

सूत्र: सोशल मीडिया

नए निर्वाचन आयुक्त ने आज संभाला प्रभार
नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों.. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में नियुक्त किए गए पहले सदस्य हैं।

एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐसे ऐतिहासिक समय पर उनकी नियुक्ति के महत्व के बारे में बात की जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियां कर रहा है।

Back to top button