Loksabha Election: BJP के हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।
Delhi: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज (गुरुवार, 25 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. उन्होंने दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने मंच पर पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि अपनी मां के कहने पर मैंने ये फैसला लिया है. वैसे भी मेरी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से मिलती है. इससे पहले उन्होंने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
इससे पहले मनीष कश्यप ने 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. इसमें उनकी हार हुई थी.
मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन करने की खबर की पुष्टि की है. मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है. इसलिए वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां चाहती हैं कि वह बीजेपी ज्वाइन करूं और मैं अपनी मां की बात को नहीं टाल सकता हूं. मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने उनकी मां को फोन करके अपनी तरफ कर लिया. मनीष ने आगे कहा कि बीजेपी के सामने मैंने जो भी शर्त रखी है, बीजेपी ने वह सारी शर्तें मान ली है.
बता दें कि इससे पहले मनीष कश्यप ने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वह लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे. उनके निर्दलीय दावेदारी से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की टेंशन बढ़ गई थी. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है और कांग्रेस ने यहां से मदन मोहन तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कहा जा रहा है कि अब मनीष के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी कैंडिडेट संजय जायसवाल के लिए लड़ाई थोड़ी आसान हो सकती है.