Breaking: लोकसभा को प्रदर्शनकारियों ने किया धुआं-धुआं, सांसदों ने आरोपी को पकड़कर कूटा..

Parliament: संसद में आज जारी शीतकालीन सत्र के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. दो अनजान लोग संसद की कार्यवाही के दौरान ही दर्शक दीर्घा से संसद की गैलरी में कूद गए, उस समय कई सांसद वहां पर मौजूद थे और सुरक्षा में चूक इतनी बड़ी यहां पर हो गई. दोनों प्रदर्शनकारियों ने अपने इस हंगामे के दौरान संसद में स्मोक बम का इस्तेमाल किया और पूरी पार्लियामेंट को धुआं-धुआं कर दिया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अनजान लोगों ने 13 दिसंबर को लोकसभा के अंदर घुसकर हंगामा किया, इस दौरान स्मोक बम का इस्तेमाल करते हुए पार्लियामेंट में जमकर धुआं फैला दिया गया. आखिर ये स्मोक बम क्या होता है, जिसका इस्तेमाल हुआ है.

स्मोक बम का इस्तेमाल:

जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है, ये एक ऐसा पटाखा है जिससे बहुत सारा धुआं पैदा होता है. अक्सर इस तरह के स्मोक बम आप दीवाली या फिर किसी पार्टी में देखते होंगे. पिछले कुछ वक्त से ये भारत में काफी ट्रेंड में हैं और आज इसका इस्तेमाल संसद में प्रदर्शन के तौर पर किया गया है.

संसद में स्मोक बम से हमला ,आरोपी की पिटाई

बुधवार को जब संसद की कार्यवाही चल रही थी, उसी दौरान लोकसभा में दोपहर करीब सवा एक बजे एक शख्स दर्शक दीर्घा से कूद गया. और कूदता-फांदता हुआ स्पीकर चेयर की ओर बढ़ रहा था, जैसे ही ये शख्स सांसदों की सीट से गुजर रहा था उसी दौरान वहां मौजूद सांसदों ने इस शख्स को पकड़ लिया और हमलावर की पिटाई भी कर दी. ये संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है, क्योंकि जिस तरह से सांसद के गेस्ट के तौर पर हमलावर सदन के भीतर आया और इस तरह की हरकत की, जिससे वहां मौजूद सांसद और लोग मुश्किल में आ सकते थे.

Back to top button