LS Election 2024: निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयार है आयोग, लोकसभ चुनाव में होगा एप का इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग की एक टीम तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थी। आज टीम के दौरे का तीसरा दिन है। शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को योजना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा. अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्याशी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. चुनाव के खर्चे का भुगतान चेक से होगा. प्रत्याशियों को 200 चेक दी जाएगी. ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों की चिंता के मद्देनजर सभी मूवमेंट सरकारी गाड़ी से कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारी कर चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों की बराबर की भागीदारी तय की है। सात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात हुई है। उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों ने मांग की है कि चुनाव में नियमों का उल्लंघन न हो। डीएम स्तर के नीचे के अधिकारी भी जिम्मेदार घोषित किया जाये। पुलिस की भूमिका पर भारत निर्वाचन आयोग नजर रखे। राजनीतिक दलों का कहना था कि चुनाव के खर्चे चेक के माध्यम से हो। मतदाता सूची में काम अभी भी होना चाहिए। बड़े और कई तल के भवनों को मतदान केंद्र बनाना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जाये और कोई राजनीतिक दल ईवीएम का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन इसे और प्रभावी बनाया जाये।

लोकसभा चुनाव में आयोग करेगा तीन एप का इस्तेमाल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चुनाव में आयोग तीन एप का इस्तेमाल करेगा. एक एप से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन, शराब और रुपये बांटने के बारे में जानकारी दे सकते हैं. दूसरा एप वोटर के लिए है, इससे वह अपनी जानकारी ले सकता है. तीसरा एप नो योर कैंडिडेट है. इससे प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

चेक के माध्यम से होगा चुनाव खर्च
प्रेस कांफ्रेंस में राजीव कुमार ने कहा, यूपी के सभी वोटर्स का अभिनंदन। 2024 के चुनाव की तैयारियों की हमने समीक्षा की। प्रलोभन मुक्त और पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव के लिए हमने बैठक की। यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और महत्वपूर्ण भी है। पहले दिन हमने 7 राजनीतिक दलों से मुलाकात की। 2024 में सभी को समान अवसर मिलेंगे।अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश है। चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा। सभी चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर काफी मेहनत हुई है। मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की जाएंगी।

विकलांग वोटरों को घर से वोट करने की होगी सुविधा
राजीव कुमार ने कहा, ईवीएम को लेकर भी कुछ आशंकाएं थी। ईवीएम का मूवमेंट सरकारी गाड़ी में ही हो ऐसी मांग पार्टियों की थी। बूथ पर वोटिंग की संख्या भी बताई जाए। 16 जून को 2024 को लोकसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता हैं। 1620012 पोलिंग बूथ यूपी में है। यूपी में कुछ बूथ महिलाओं और डिसेबल के लिए होंगे। 85 वर्ष को घर से वोट कराने की सुविधा दी जाएगी। 40% से अधिक विकलांग को घर से वोटिंग कर सकेंगे। मल्टीस्टोरी में अलग से बूथ बना रहे।कम मत प्रतिशत वाली जगहों पर जिला निर्वाचन अधिकारी खुद जाएंगे।

Back to top button