IPL 2025 : “मुझे ऐसा करना…” जयवर्धने ने बताया क्यों MI ने तिलक वर्मा को किया रिटायर आउट

Tilak Varma retiring out : मुंबई की हार के बाद टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने से जब तिलक वर्मा के रिटायर आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस फैसले का बचाव किया.

Tilak Varma retiring out : यह घटना शुक्रवार रात की है, जब मुंबई इंडियंस (एमआई) लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैच के आखिरी पलों में, एक चौंकाने वाले फैसले के तहत एमआई द्वारा तिलक वर्मा को ‘रिटायर आउट’ कर दिया गया। उस समय मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे। तब संघर्ष कर रहे तिलक की जगह मिशेल सेंटनर को भेजा ताकि रन बनाने की रफ्तार को बढ़ाया जा सके।

तिलक लय पकड़ नहीं सके

तिलक वर्मा उस समय 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वह लंबे समय से क्रीज पर रहने के बावजूद बाउंड्री नहीं निकाल पा रहे थे। वह 9वें ओवर में तब बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम का स्कोर 86 रन पर 3 विकेट था। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ एक अच्छी साझेदारी की, लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक लय पकड़ नहीं सके और रन गति धीमी हो गई।

मुख्य कोच ने किया तिलक को रिटायर आउट

मैच के बाद जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, “तिलक ने उस समय अच्छा खेल दिखाया जब हमने विकेट गंवाया था और सूर्य के साथ साझेदारी भी अहम थी। लेकिन आखिरी ओवरों में वह रन नहीं बना पा रहे थे। मैं चाहता था कि क्रीज पर समय बिताने के बाद वह बड़े शॉट्स लगाएं, लेकिन वह जूझ रहे थे, इसलिए सोचा किसी नए बल्लेबाज को आजमाना चाहिए।”

इस फैसले पर कई लोगों ने हैरानी जताई और इसे एक जुआ करार दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह टीम के हित में लिया गया निर्णय था।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने ली हार की जिमीदारी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी फैसले का समर्थन किया और टीम की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा, “हम एक टीम की तरह जीतते हैं और एक टीम की तरह हारते हैं। किसी एक को दोष देना सही नहीं है। पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं। क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं।”

बता दें, यह रणनीति काम नहीं आई और मुंबई इंडियंस 12 रन से मैच हार गई, जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने कड़ा मुकाबला जीत लिया। यह चार मैचों में मुंबई इंडियंस की तीसरी हार थी। अंक तालिका में यह टीम फिलहाल 7वें स्थान पर है। वहीं, एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है।

IPL 2025 : LSG के दिग्वेश पर लाखों का जुर्माना, Rishabh Pant भी लपेटे में…

Back to top button