लखनऊ में लिवइन पार्टनर को प्रेमी ने दी ऐसी मौत; सुन कर कांप जाएगी रूह
Lucknow Crime News: लिवइन पार्टनर ने पहले सामने से फिर एसयूवी बैक करके प्रेमिका को कुचल दिया था। प्रेमी ने ऐसी मौत दी, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई।
Lucknow Crime News: लखनऊ के तेलीबाग में लिवइन में रह रही युवती की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले खुलासा हुआ है। पीजीआई डिफेंस एक्सपो के पास गैंगस्टर ने लिवइन पार्टनर पर दो बार कार चढ़ाई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रायबरेली भाग गया था। एक होटल में छिपने के बाद आरोपी ने हत्या को हादसे का रंग देने का प्लान बनाया था। यह बात गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर ने पुलिस को बताई।
घूमने के बहाने से एसयूवी से ले गया
शादी का दबाव डालती थी और बेइज्जत करती थी। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची थी। इसके तहत 17 जनवरी की रात घूमने के बहाने से गीता को एसयूवी से ले गया।
एसयूवी लाकर उनको कुचल दिया
घूमने के बाद गीता को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पास उतार दिया। गीता पैदल ही नीलगिरि अपार्टमेंट जा रही थीं। तभी आरोपी ने सामने से एसयूवी लाकर उनको कुचल दिया। गीता के गिरते ही आरोपी ने गाड़ी बैक की और गीता को रौंदते हुए भाग गया। 18 जनवरी की सुबह उसने गीता के भाई लालचंद्र को उनके सड़क हादसे में मारे जाने की खबर दी।
बता दें कि शुक्रवार शुक्रवार सुबह पीजीआई इलाके में सड़क किनारे गीता जख्मी हालत में मिली थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी गीता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गीत एके परिजनों ने प्रेमी गिरिजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. हालांकि, गिरिजा शंकर इसे हादसा बताता रहा. जब पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ कि गीता की हत्या कार से कुचलकर की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील कोगिरफ्तार कर लिया.