उत्तर प्रदेश में अब ‘No Helmet-No Fuel’, पूरे यूपी में लागू होगा नोएडा मॉडल

UP News: लखनऊ में अभियान के पहले ही दिन लोग बगैर हेलमेट के पेट्रोल भरवाते नजर आए। यूपी के सभी डीएम को परिवहन आयुक्‍त की तरफ से पत्र भेजा जा चुका है। नोएडा में 2019 से ही यह व्‍यवस्‍था लागू है।

UP News: सीएम योगी की सख्ती के बाद यूपी में सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में कड़े कदम उठाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आयुक्त ने बुधवार को सभी डीएम और एसपी को पत्र भेजा है कि हेलमेट न पहनने वालों के वाहन का चालान जरूर किया जाए। इसके साथ ही पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ संवाद कर उनके कर्मचारियों को भी जागरुक करें कि हेलमेट न पहनने वालों को किसी सूरत में पेट्रोल न दें।

उन्होंने अपने पत्र में नोएडा में नो हेलमेट-नो फ्यूल व्यवस्था के सख्ती से लागू होने को उदाहरण के तौर पर भी दिया है। ऐसे में यह फार्मूला अन्य जिलों में लागू हुआ तो बिना हेलमेट वालों का चालान तो होगा ही, इसके साथ ही पेट्रोल नहीं मिलेगा और बाइक लेकर पैदल ही घर आना पड़ सकता है।

परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने आठ जनवरी, 2025 को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सभी शहरी क्षेत्रों में ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ लागू करने के लिए निवेदन किया है। साथ ही जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ व्यवस्था लागू करने के लिए तत्काल विचार करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि नोएडा में वर्ष 2019 से ही यह व्‍यवस्‍था लागू है। यहां नो हेलमेट नो फ्यूल का पालन सख्‍ती से किया जा रहा है। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में ये निर्देश दिए गए।

Back to top button