अयोध्या गैंगरेप केस में उबाल पर यूपी की सियासत, सपा पर हमलावार हुई बीजेपी

Ayodhya gangrape case: अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर यूपी की राजनीति उबाल पर है। एक तरफ भाजपा ने आरोपी मोईद खान को बचाने को लेकर सपा को कठघरे में खड़ा किया है। तो वही बीजेपी नेता श्‍वेता सिंह ने लखनऊ में कई जगह पोस्‍टर लगवाए हैं।

Ayodhya News: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से हुई गैंगरेप की घटना से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेक‍र भाजपा ने आरोपी मोईद खान को बचाने को लेकर सपा को कठघरे में खड़ा किया है। डीएनए टेस्ट करवाने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा व अन्य दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस घटना के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया है। इसी बीच बीजेपी नेत्री डॉ. श्‍वेता सिंह ने पोस्टर के जरिए अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोल दिया है। पोस्टर में तंज है… मुईद है गलती हो जाती है? ये पोस्‍टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

गरमाई यूपी की राजनीति

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर मुलायम सिंह यादव का बयान याद दिलाते हुए एक होर्डिंग भी लगाई गई है, जिस पर लिखा है कि लड़के हैं गलती हो जाती है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव इस मामले में न्यायालय की बात कर गुमराह न करें।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि दुष्कर्म (Ayodhya gangrape case) पीड़िता के इलाज के लिए सरकार अच्छी व्यवस्था करवाए। पीड़िता के जीवन रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने न्यायालय से मांग की है कि मामले का स्वत: संज्ञान लेकर पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाए। बदनीयत लोगों का इस प्रकार की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी भी कामयाब नहीं होना चाहिए।

दरअसल यह पोस्‍टर सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के दस साल पहले दिए गए बयान पर कटाक्ष है। साल 2014 में मुंबई में हुए एक रेप के आरोप में 3 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस पर मुलायम सिंह यादव ने कहा, इतने अपराध के लिए फांसी की सजा नहीं देनी चाहिए। लड़के हैं, उनसे गलती हो जाती है।’ उस समय भी मुलायम सिंह यादव के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। समय-समय पर इसी बयान को लेकर दूसरे राजनीतिक दल सपा पर हमला करते हैं।

Back to top button