Bollywood: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ पर लोगों ने फेंके जूते-चप्पल, BMCM के प्रमोशन के दौरान बवाल

Lucknow: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। दोनों स्टार प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। जहां लोगों ने चप्पल और हेलमेट फेंके। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी की।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

दरअसल अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ को करीब से निहारने के लिए सोमवार को घंटाघर में भीड़ जुटी। बैरिकेटिंग पार कर अंदर जाने को उत्साहित भीड़ में धक्का-मुक्की हुई तभी पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांज दी। इससे परिसर में भगदड़ मच गई।

दिखाया एडवेंचर, मारी किक

लखनऊ में प्रमोशन के दौरान का अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के तमाम वीडियो सामने आए। लखनऊ के घंटाघर पर दोनों एक्टर्स पहुंचे थे। ‘नवभारत टाइम्स’ के रिपोर्टर संदीप तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही करीब आधे घंटे में बड़ी संख्या में फैंस वहां इकट्ठा हो गए। कुछ ने तो अक्षय से गाने की फरमाइश भी की थी। एक्टर ने लोगों से शांत रहने के लिए रिक्वेस्ट भी की थी। लेकिन देखते ही देखते भीड़ इस कदर बढ़ गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई। फरमाइश पूरा न होने पर लोगों ने मंच पर जूते चप्पल-फेंकना शुरू कर दिए।

क्रेडिट- NBT

अक्षय-टाइगर पर जूते-चप्पल की बारिश

हालांकि एक्टर्स को नहीं लगे लेकिन उस जगह पर चारों तरफ लोगों की चप्पलें फैले हुए नजर आए। इसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग इधर -उधर भागने लगे। पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर हालत काबू में आए। उसके बाद प्रोग्राम खत्म होने से पहले से दोनों अभिनेता वहां से रवाना हो गए।

अक्षय कुमार ने लखनऊ के दर्शकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। बोले, मैं यहां चार-पांच फिल्मों की शूटिंग कर चुका हूं। सभी फिल्में हिट रहीं। फिल्म में एडवेंचर प्रैंक (मजाक) करने पर अक्षय ने कहा कि जरा सी गलती पर किसी की भी जान जा सकती थी, इसलिए मैंने प्रैंक नहीं किया। ईद आने में अभी वक्त है, लेकिन तब मैं यहां नहीं रहूंगा।

Back to top button