Lucknow News: अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी से खुला फर्जीवाड़े का खेल, पेट्रोल में स्प्रिट मिलाकर…
Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना के गुडोरा अंडरपास के पास आबकारी विभाग ने स्प्रिट बरामद की है। आशंका है कि पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर तस्करी की जाती थी।
राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में पेट्रोल-डीजल को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम आशियाना थाने के आसपास अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की। इस जांच में सामने आया कि आशियाना में डीजल के टैंकर से डीजल निकाल कर उसमें स्प्रिट मिलाया जा रहा था। इसके बाद इस मिलावटी डीलज को पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जाना था। इस दौरान करीब 13 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और 3680 लीटर स्पिरिट के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आशंका है कि आरोपी पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर तस्करी करते थे।
पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर करते है तस्करी
टैंकर ड्राइवर और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद आबकारी की दूसरी टीम ने अल्लू नगर डगरिया में छापा मारा तो वहां 6 ड्रमों में 880 लीटर डीजल और 11 ड्रमों में 2080 लीटर स्प्रिट बरामद हुई। आबकारी टीम का कहना है कि इंडियन ऑयल के टैंकरों से रास्ते में डीजल निकालकर उसमें स्प्रिट मिलाई जाती थी। मिलावटी डीजल लखनऊ और इसके आसपास जिलों के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक, आशियाना के सेक्टर-ओ मानसरोवर इलाके में तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। पकड़े गए आरोपियों में आजमगढ़ के अहिरौला निवासी आदर्श सिंह व मुंशीलाल, उन्नाव के सोहरामऊ निवासी रामकुमार शर्मा, शुक्ला गंज गंगाघाट निवासी देवांश शर्मा हैं। इस दौरान आरोपियों के साथी अभिषेक यादव, मोहित यादव, विशाल यादव, अमित सिंह तथा जितेंद्र कुशवाहा भाग निकले। मौके से आठ ड्रमों में 1600 लीटर स्पिरिट तथा टैंकर व दो ड्रमों से 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया। दो छोटे कॉमर्शियल वाहन, टैंकर और दो पहिया वाहन भी मिला