Lucknow Crime: कॉल करते समय फटा नेक बैंड, इंदिरानगर में युवक की मौके पर मौत

Lucknow Crime: लखनऊ के इंदिरानगर में नेकबैंड फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि मड़ियांव में इयर फोन कान में लगाए एक अन्य युवक ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया।

Lucknow Crime: लखनऊ के मड़ियांव इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। कान में ईयर फोन लगाकर पटरी पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई, जिसकी टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गया। तो वही इंदिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार को संदिग्ध हालात में नेकबैंड फटने से 27 साल के एक युवक आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नेक बैंड फटने से हुई मौत

पहले मामले में आशीष के भाई दीपक ने बताया कि दिन में करीब 11:30 बजे आशीष छत पर नेक बैंड के जरिए किसी के साथ कॉल पर था। इसी दौरान छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। मां ऊपर पहुंचीं तो आशीष छत पर पड़ा था। उसका सीना, पेट और दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी। नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था। लोहिया संस्थान में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दूसरे मामले में सोमवार चार बजे गोलू घर से दुकान जाने की बात कह कर निकले थे। ईयरबड लगाकर वह मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते मालगाड़ी की चपेट में आ गए। परिचित से खबर पाकर उन्होंने गोलू को ट्राॅमा में भर्ती कराया, वहां उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी रितु है। दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी।

Back to top button