IPL 2025 : इकाना में आज LSG और GT का मैच, शहीद पथ पर रहेगा डायवर्जन

Lucknow IPL Match Traffic Diversion Plan: लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले में एलएसजी की टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

Lucknow IPL Match Traffic Diversion Plan: इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। इस सीजन के दो मैच हो चुके हैं, कुल 7 मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाने हैं। आईपीएल मैच का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर एक मैच में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार यानी 12 अप्रैल को तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। इस मैच में भी बड़ी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। इसको देखते हुए मैच के दौरान रूट डायवर्जन से लेकर वाहनों की पार्किंग को लेकर डिटेल जारी कर दी है। ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर बैन रहेंगे।

इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान शनिवार को शहीद पथ पर बड़े वाहनों, बस, कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री दोपहर दो से रात नौ बजे तक बंद रहेगी।

इस बीच भारी वाहन कमता शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड व कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मैच के कारण शहीदपथ पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे के बीच वाहनों का दवाब रहेगा। ऐसे में दर्शकों के अलावा कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन चालक असुविधा से बचनें के लिए शहीदपथ का प्रयोग करनें से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

साथ ही रात में भारी व बड़े वाहनों का डायवर्जन व नो-इंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच की समाप्ति के तक लागू रहेगा। इस बीच किसी प्रकार की असुविधा या ट्रैफिक जाम की समस्या पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते है।

KL Rahul पर पत्नी अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार, बोलीं- ‘उफ्फ यह लड़का’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button