अंसल ग्रुप के मामले में ED की एंट्री, Lucknow-Delhi समेत कई जगहों पर छापा

UP News: अंसल ग्रुप के ठिकानों पर ईडी ने दस्तक दी है। टीम लखनऊ और दिल्ली समेत सात ठिकाने खंगाल रही है। बीते दिनों आयकर विभाग ने अंसल एपीआई कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों के बाद से रियल स्टेट कंपनी अंसल एपीआई की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के लखनऊ, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद ऑफिस में एक साथ छापेमारी की। टीम यूपी रेरा की रिपोर्ट में 600 करोड़ रुपए के गबन और निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रही है।

70 से अधिक एफआईआर दर्ज

लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ 70 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। अंसल ग्रुप के जिम्मेदारों के खिलाफ एक ओर जहां कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, वहीं आयकर विभाग के बाद अब ईडी ने भी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने अंसल ग्रुप के लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम यूपी रेरा की रिपोर्ट के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

600 करोड़ रुपये का फंड का गबन 

यूपी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UPRERA) की रिपोर्ट के अनुसार, अंसल API ने विभिन्न रियल एस्टेट परियोजनाओं से 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को अवैध रूप से अन्यत्र स्थानांतरित किया है। यह राशि इस दौरान कई असंगत लेन-देन और अनियमितताओं के रूप में हेरफेर की गई है। रेरा की रिपोर्ट में 6 अरब से ज्यादा रुपये के गबन करने का मामला सामने आया है। साथ ही निवेशकों से धोखधड़ी के आरोपों की जांच भी कर रही है।

Baba Saheb के साथ अखिलेश तस्वीर पर राजभर का तंज, बोले ‘सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं’

बता दें कि सीएम योगी ने विधानसभा के बजट सत्र में अंसल ग्रुप के मामले पर अपना पक्ष रखा था। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला था। सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था कि अंसल ने एक भी खरीदार के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। साथ ही दोषियों को पाताल से भी खोज लाकर उन्हें सजा दिलाने की बात कही थी।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि अंसल ग्रुप समाजवादी पार्टी की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया था। निवेशकों एवं घर खरीदारों के साथ धोखा किया गया है।

योगी सरकार की पहल, प्रदेश के सभी मंडलों में स्थापित होगी ‘फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button