लखनऊ बैंक लॉकर लूट मामले में बड़ी सफलता, 3 लोगों की गिरफ्तारी

Lucknow News: चिनहट के मटियारी में बैंक के 42 लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया गया. इस चोरी को जिस जगह अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर है.

Lucknow Bank Robbery: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काट कर हुई करोड़ों की चोरी का मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस मुठभेड़ कर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस को आरोपियों के पास से सोना और चांदी के जेवर बरामद हुए हैं.  

6 टीम कर रही थी आरोपियों की तलाश

चिनहट क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत बैंक के मैनेजर ने पुलिस से की. इस मामले में पुलिस फौरन हरकत में आई और एक्शन शुरू हो गया. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने वारदात के खुलासे के लिए छः टीमें बनाई थी. जिसमें डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम भी शामिल थी. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया घटना के बाद लगातार पुलिस एक्शन में थी और जांच पड़ताल कर रही थी.

बैंक ने बयान जारी कर दी सफाई
बैंक चोरी मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से बयान जारी किया गया है. बैंक ने चोरी की वारदात को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए 24 घंटे के भीतर संदिग्धों को पकड़ने, त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बावजूद ये घटना घटी लेकिन हम अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. बैंक जांच प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग देगा. इस घटना में प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए उनसे बात की जा रही है. 

बैंक ने सभी खाताधारियों को आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं के लिए बीमा कवरेज है और हमारे ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा करना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं. 

Back to top button