Tata Motors और PGI में बम्पर जॉब, ITI और हेल्थ सेक्टर में वॉक इन इंटरव्यू?

Job in Lucknow: राजधानी लखनऊ के टाटा मोटर्स में आईटीआई विद्यार्थियों को नौकरी करने का मौका मिलेगा। वहीं, पीजीआई में भी जूनियर व सीनियर रेजिडेंट के साथ और कई भर्तियां होंगी।

Lucknow me job: यूपी की राजधानी लखनऊ में आईटीआई विद्यार्थियों के सुनहरा अवसर है। टाटा मोटर्स इन विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखेगा। इसके लिए उन्हें हर महीना 14,500 रुपये के करीब वेतन भी मिलेगा। कंपनी कैंटीन के साथ आने-जाने की सुविधा भी देगी। अभ्यर्थियों का चयन रोजगार मेले के जरिये होगा। जो कि 28 फरवरी को अलीगंज राजकीय आईटीआई में आयोजित होगी।

नौकरी का सुनहरा अवसर

टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट में 400 युवाओं को छह महीने अप्रेंटिसशिप पर रखने की तैयारी है। यहां विद्यार्थियों को ईवी, सीएनजी और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाली कार, नई तकनीक, वाहन के पार्ट व कंपनी के अन्य कार्यों के बारे में सिखाया जाएगा। राजकीय व निजी आईटीआई से कोर्स करने वाले विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्हें विशेष प्रशिक्षण के साथ ही भविष्य में स्वरोजगार के लिए परिपक्व भी किया जाएगा।

आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि विद्यार्थियों के पास कम से हाईस्कूल व आईटीआई की शैक्षिक योग्यता जरूरी है। उम्र 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन मेडिकल, दस्तावेज की जांच और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

पीजीआई में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू

संजय गांधी पीजीआई के 23 विभागों में जूनियर व रेजिडेंट के साथ ही मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू होंगे। 89 दिन के लिए होने वाली इस नियुक्ति के साक्षात्कार 28 फरवरी को होंगे।

संस्थान की ओर से जारी निर्देश के अनुसार टेलीमेडिसिन स्कूल के भूतल पर साक्षात्कार होंगे। जूनियर रेजिडेंट के लिए क्लीनिकल हिमेटोलॉजी में तीन, क्रिटिकल केयर मेडिसिन में सात, सीवीटीएस में दो, फॉरेंसिक मेडिसिन में एक, लैब मेडिसिन में तीन, ऑब्स एंड गाइनी में दो, आर्थोपेडिक्स में दो पद के लिए विज्ञापन किया जारी है।

Back to top button