Lucknow News: लखनऊ के एक अस्पताल में चले लात-घूंसे, डॉक्टर ने नर्स को जड़ा थप्पड़

Lucknow News: लखनऊ के लोहिया संस्थान में जूनियर रेजिडेंट और पुरुष नर्सिंग ऑफीसर के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। जूनियर रेजिडेंट ने पुरुष नर्स को थप्पड़ मारा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान का है। जहां एक जूनियर रेजिडेंट और पुरुष नर्सिंग ऑफीसर गुरुवार रात मामूली बात पर भिड़ गए। आरोप है कि हॉस्पिटल ब्लॉक के एमआईसीयू वार्ड में हुए मामले में जूनियर रेजिडेंट ने पुरुष नर्स को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। दोनों संवर्ग प्रशासनिक भवन पर काफी देर तक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। अफसरों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को हटाया।

क्या है पूरा मामला?
ये झगड़ा हॉस्पिटल ब्लॉक के माइक वार्ड में हुआ, जहां जूनियर रेजिडेंट ने पुरुष नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट और गहमागहमी शुरू हो गई. घटना के बाद, जूनियर रेजिडेंट्स और नर्सिंग ऑफिसर ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन के बाहर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला लोहिया संस्थान के हॉ​स्पिटल ब्लॉक के एमआईसीयू वार्ड का है। जूनियर रेजिडेंट ने नर्सिंग ऑफिसर से मरीज को सेंट्रल लाइन डालने के लिए उपकरणों वाली ट्रे मांगी। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर वार्ड में एक मरीज की मौत बाद उसकी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने में डटे थे, जिस पर वह जूनियर रेजिडेंट की बात को सही से सुन नहीं सके। इसलिए उत्तर नहीं दिया। आरोप है कि इतने में ही जूनियर रेजिडेंट आग बबूला हो गए और अभद्रता करते हुए गालीगालौज तक शुरू कर दी। इस बात का नर्स से विरोध जताया तो रेजिडेंट ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

Back to top button