Lucknow murder: खूनी खेल का कबूलनाम, बाप की भूमिका भी संदिग्ध…
Lucknow Murder News: राजधानी लखनऊ के होटल में खूनी खेल का कबूलनाम आखिरकार आरोपी ने कर लिया है. सिरफिरे अरशद के कुबुलनामे की इनसाइड स्टोरी आइए जानते है।
Lucknow mass murder inside story: लखनऊ में दिल दहला देने वाले हत्याकांड में मोहम्मद अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे अरशद ने अपनी बहनों और मां की हत्या (Lucknow murder news) के बाद बनाया था। इस वीडियो में अरशद अपनी मृत बहनों की ओर कैमरा घुमाता है। उसमें उसका पिता एक बहन का मुंह दबाए दिखाई देता है। इस वीभत्स हत्याकांड की वजह क्या रही यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन नए साल की शुरुआत ऐसी घटना से होगी यह किसी ने नहीं सोचा था।
क्या हुआ था उस रात?
आगरा के इस्लाम नगर का रहने वाला अरशद 30 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अजमेर होते हुए लखनऊ पहुंचा था। उसने अपने परिवार के सात लोगों को लखनऊ के होटल शरनजीत के कमरा नंबर 109 में ठहराया. वहां 31 दिसंबर की रात उसने अपने पिता बदर की मदद से मां और चार बहनों का कत्ल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मां आस्मा (45) और बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) शामिल हैं. हत्या के लिए उसने गला घोंटने, दुपट्टा कसने और सर्जिकल ब्लेड से नस काटने जैसी तकनीकें इस्तेमाल कीं.
असद ने कहा बहुत से नेताओं से पूछ सकते हैं पुलिस वालों से पूछ सकते हैं. हम भी हिंदू धर्म में परिवर्तन करना चाहते थे, उस घर के अंदर सिर्फ मंदिर बनना चाहिए और जितना भी हमारे घर का समान है उसे कहीं दान कर दें. आप लोग कहते हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोई अपनी बेटी पढ़ा सकता है? अभी आपकी मर्जी हमें जलाओ या फिर दफना दो लेकिन हम लोगों को इंसाफ दिलाओ. हिंदुओं ने हमारी मदद नहीं की, किसी ने मदद नहीं की आखिरी उम्मीद आप ही हो कि हमें मरने के बाद तो न्याय मिले!