बीएसई में लिस्टेड हुआ लखनऊ नगर निगम, बेल बजाकर सीएम ने की शुरुआत

नई दिल्ली/ मुंबई। उप्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बेल बजाकर की।

इसी के साथ लखनऊ नगर निगम बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है।

कार्यक्रम का आयोजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय में किया गया। लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड 200 करोड़ रुपये का है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निकाय है जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए गए हैं ।

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे में यूपी में उद्योग के अवसर बढ़ाने का एजेंडा भी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने उद्योगपति प्रणव अडानी से मुलाकात भी की।

Back to top button