NEET छात्रा आयुषी के दस्तावेज़ फर्जी, HC ने खारिज की याचिका, NTA को कारवाई की खुली छूट

NEET Student Ayushi Patel: हाईकोर्ट ने नीट 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी आयुषी पटेल की तरफ से दायर याचिका को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है।

नीट 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी आयुषी पटेल की तरफ से दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों को देखने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि आयुषी पटेल ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) को मामले में समुचित करवाई करने की छूट भी दी है।

क्या है मामला?

दरअसल NEET छात्रा आयुषी की तरफ से याचिका में बताया गया था कि परीक्षा के वक्त उसे फटी हुई ओएमआर शीट मिली थी और उसका सही मूल्यांकन कराया जाए. मगर जब एनटीए की तरफ से ओरिजिनल दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, तो कोर्ट ने आयुषी की याचिका को खारिज कर दिया।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसे में अब एनटीए छात्रा आयुषी के खिलाफ विधि कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। दरअसल, कोर्ट के समक्ष एनटीए की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर संदीप शर्मा ने छात्रा आयुषी की ओरिजिनल ओएमआर शीट पेश की, जिसको देखने के बाद न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि एनटीए स्वतंत्र रूप से छात्रा के खिलाफ विधि कार्रवाई करने का निर्णय ले सकती है।

आयुषी ने क्या कहा था?

इसके बाद एनटीए ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी तरफ से छात्रा को कोई ऐसा मेल नहीं भेजा गया, जिसमें फटी ओएमआर शीट की फोटो हो। एनटीए ने छात्रा के दावों को गलत बताया था. मामले की छानबीन करने पर यह भी पता चला कि NTA की तरफ से लखनऊ की नीट छात्रा आयुषी पटेल का रिजल्ट गलत एप्लीकेशन नंबर से अपलोड किया गया था. आयुषी पटेल के नीट परीक्षा में 720 में से 355 अंक आए हैं। NEET छात्रा आयुषीजबकि आयुषी का दावा है कि उसके 715 नंबर आने चाहिए

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की ग्रीष्मावकाशकालीन एकल पीठ ने यह आदेश स्थानीय अभ्यर्थी आयुषी पटेल की याचिका पर दिया। याची ने मामले में कथित धांधली को लेकर एनटीए के खिलाफ जांच कराने के निर्देश केंद्र सरकार को जारी करने का आग्रह किया था।

Back to top button