Lucknow News: अवैध दुकानों पर चला बाबा का बुलडोजर, 80 झुग्गियां और 24 दुकानें जमींदोज

लखनऊ के अकबरपुर में अवैध रूप से बनी दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर और पुलिस दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और 24 दुकानों को करीब 9 घंटे तक बुलडोजर चला कर जमींदोज किया गया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में एलडीए और नगर टीम ने 23 बुलडोजर लगाकर करीब दो दर्जन बड़े कॉम्प्लेक्स शोरूम ढहा दिए. दरअसल, अकबरनगर में अवैध तौर पर लोगों के साथ लाखों-करोड़ों रुपये जीएसटी कर चुकाने की दलील देने वालों की याचिका जैसे ही खारिज हुई, उस फैसले की कॉपी लेकर टीम बुलडोजर के साथ अकबरनगर पहुंची और धड़ाधड़ कॉम्पलेक्स गिराने शुरू कर दिए. हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जा कर अकबरनगर में प्रभावशाली लोगों और कारोबारियों ने 101 कॉम्प्लेक्स और शोरूम खड़े कर दिए थे. एलडीए साल 2023 के दिसंबर महीने में ही गिराने पहुंचा था. लेकिन हाईकोर्ट से मामले को लेकर स्टे मिलने पर एलडीए ने कार्रवाई को रोक दिया. इसके बाद बीते 27 फरवरी को कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए करदाता कब्जेदारों की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया.

हालांकि एलडीए संभावना जता रहा था कि कब्जेदार सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. इसके लिए एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट की तैयारी करने लगे. ताकि अगर सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका दायर होती है तो एलडीए तुरंत ही अपना पक्ष रख सके. कोर्ट मे याचिका खारिज करते हुए सभी को झुग्गीवासी मानने से इनकार कर दिया और 24 कॉम्प्लेक्स-दुकानों को अवैध करार दिया.

Back to top button