Lucknow News : लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर मकान ढहने से 3 बच्चे समेत 5 की मौत

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत ढह गई, जिससे 3 बच्चे समेत 5 लोगों की दब जाने से मौत हो गई।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।

हादसे की वजह प्रशासनिक चेतावनी को अनदेखा किए जाने को बताया जा रहा है। पता चला है कि महानगर में स्थित रेलवे कॉलोनी में ऐसे बहुत से मकान हैं, जिन्हें कंडम घोषित किया जा चुका है और बावजूद इसके यहां लोग रह रहे हैं। इन्हीं में से एक मकान यह भी था। बहरहाल, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

200 Family रहते हैं कॉलोनी में, मकान जर्जर
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

देखते देखते तबाह हो गया परिवार
जिस मकान (House) की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

Back to top button