Lucknow News: टीले वाली मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका, हिन्दुओं को मिला पूजा का अधिकार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू पक्ष को बड़ी जीत मिली है. लखनऊ में टीले वाली मस्जिद को लेकर जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. बुधवार को अदालत ने हिंदु पक्ष को टीले वाली मस्जिद में पूजा का अधिकार दिया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Teele wali Masjid Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लक्ष्‍मण टीला पर बनी टीले वाली मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर लखनऊ कोर्ट में बुधवार 28 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई हुई. टीलेवाली मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की रिवीजन याचिका खारिज कर दी गई है. कोर्ट का कहना है कि हिंदू पक्ष का मुकदमा चलने योग्य है. हिंदू पक्ष ने याचिका की है कि टीलेवाली मस्जिद मंदिर तोड़ कर बनी है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था. लेकिन मुस्लिम पक्ष ने उस आदेश के खिलाफ रिवीजन डाली थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हिंदु पक्ष को टीले वाली मस्जिद में पूजा का अधिकार दिया है. आपको बता दें कि पहले ये जगह लक्ष्मण टीला के नाम से प्रसिद्ध थी. समाजवादी पार्टी के शासन काल में इसका नाम बदलकर टीले वाली मस्जिद रखा गया था. अभी अदालत ने यहां हिंदू पक्ष को पूजा करने की इजाजत दे दी है.

हिंदू पक्ष ने मांगा था पूजा के अधिकार
हिन्दू महासभा के मुताबिक, इस विवाद से जुड़ा मुख्य मुकदमा निचली अदालत में चल रहा था. जिसमें हिंदुओ को पूजा अधिकार और मूल अस्तित्व को जीवित रखने की मांग की गई थी. जिसपर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह मुकमदा सुनने योग्य नहीं है, इसको खारिज कर दिया जाए. लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम इसको सुनेंगे. इसी के खिलाफ मुस्लिम पक्ष रिवीजन में आये थे. अब उसी पर सुनवाई चल रही थी.

राजनीतिक विवादों में थी ये किताब
दिवंगत नेता लालजी टंडन ने अपनी किताब में आगे लिखा है कि मुगल सम्राट औरंगजेब के शासन काल के दौरान राज्य की राजधानी की सबसे बड़ी सुन्नी मस्जिद का निर्माण लक्ष्मण टीला पर किया गया था, जो भगवान राम के भाई लक्ष्मण के नाम पर बनाया गया, एक ऊंचा मंच था. किताब इस वजह से राजनीतिक विवाद में भी घिर गई थी.

Back to top button