Lucknow News: किसान पथ पर हादसा हुआ आम…’न स्ट्रीट लाइट, न सुरक्षा का इंतजाम’, 4 लोगों की गयी जान!
Lucknow News: UP की राजधानी लखनऊ मे देर रात किसान पथ पर अँधेरे मे 4 गाड़ियों की हुई भिड़ंत मे मुज़फ्फरनगर के शहज़ाद, लखनऊ के कुंदन, हिमांशु व महिला किरण यादव की मौत हो गई।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात BBD क्षेत्र में किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। 4 गाड़ियों की हुई आपसी टक्कर में 1 महिला समेत कुल 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायल लोगों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि इस हादसे की मुख्य वजह किसान पथ पर पसरा अंधेरा था, जिसकी वजह से एक के बाद एक हुई गाड़ियों की टक्कर इस बड़े हादसे में तब्दील हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के किसान पथ पर हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए
यह हादसा इतना भयानक था की दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे जिनमें चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 7 घायलों राजन, तस्लीम,लाले यादव, इंतज़ार, सुशील व शकील अहमद गंभीर हैं। इनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बीडीएस थाना क्षेत्र में किसान पथ पर यह हादसा हुआ।
बिना स्ट्रीट लाइट ही हुआ था किसान पथ का उदघाटन…
PM नरेंद्र मोदी ने 5500 Cr की लागत से बने 105 KM लम्बे पथ का उदघाटन किया था। अफसरों ने जल्दबाज़ी मे यहाँ स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई। जिसका नुकसान यह हुआ की हादसे के बाद टोर्च की लाइट मे राहत कार्य चला।
एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे जिनमें से चार की मौत हो गई है। घायलों को इलाज कराया जा रहा है। किसान पथ पर हादसे वाली जगह पर रूट क्लियर कराया जा चुका है। वाहनों की आवाजाही सुचारू रुप से जारी है। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उसे कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी एक्शन लिया जा रहा है।