यूपी में HMPV वायरस की एंट्री, लखनऊ में 60 साल की महिला में मिले लक्षण

HMPV Virus: लखनऊ में 60 साल की एक महिला में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसका सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।

HMPV Virus: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना जैसी दहशत फैलाने वाला HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का पहला मामला सामने आया है। यह पूरे यूपी में पहला मामला है। हालांकि अभी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि यह वायरस चीन से होते हुए भारत में दस्तक दे चुका है।

लखनऊ में मिला पहला केस

लखनऊ के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने महिला के संक्रमित होने की संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही कन्फर्म होगा। लखनऊ में संदिग्ध HMPV केस का यह पहला मामला है। महिला मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है।

अबतक देश में HMPV वायरस के 9 केस मिल चुके हैं. तमिलनाडु में 2, कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 3 और गुजरात में 2 लोगों में HMPV की पुष्टि हो चुकी है. HMPV को लेकर कई राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं. 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है।

Back to top button