सपा सांसद से 1.6 करोड़ रुपये की ठगी…लखनऊ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

Lucknow Fraud Case: प्रतापगढ़ के सपा सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से जमीन और दुकान सौदे के नाम पर 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

ये ठगी आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला लखनऊ के आनंद नगर इलाके का है, जहां लखनऊ पब्लिक स्कूल की एक शाखा स्थित है। स्कूल से सटी जमीन पर भूमिका कक्कड़ व उसके चाचा विनोद कुमार की हिस्सेदारी थी। जमीन पर भूमिका और उसकी बहन शिल्पी की दुकानें भी बनी थीं। जमीन व दुकानों का सौदा 2.80 करोड़ में तय हुआ था। भुगतान करने पर तीनों ने उनके नाम रजिस्ट्री कर दी थी। वहीं, भूमिका को अपने हिस्से में 1.60 करोड़ रुपये मिले थे। उसने दो दुकानों को खाली करने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस बीच पता चला कि, भूमिका की जमीन का 24 हजार रुपये कर बकाया था। ऐसे में जमीन व उससे सटे स्कूल के हिस्से को भी नगर निगम ने सील कर दिया था।

धोखाधड़ी का खुलासा
संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद सांसद को पता चला कि
बकाया कर: जमीन पर 24,000 रुपये का बकाया कर था, जिसके कारण नगर निगम ने संपत्ति सील कर दी।

बैंक कर्ज: 2019 में भूमिका ने उसी जमीन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होम फाइनेंस का कर्ज लिया था।

दुकानों का किराया: भूमिका अब भी दुकानों का किराया खुद ले रही हैं।

सांसद ने दी प्रतिक्रिया
डॉ. एसपी सिंह ने मामले को गंभीर धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि उन्होंने जमीन और दुकानों का पूरा भुगतान किया था। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानें और संपत्ति अब उनकी हैं, लेकिन आरोपी दुकान का किराया खुद ले रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बेची गई दो दुकानों में से एक मीट की और दूसरी शराब की दुकान है। स्कूल और मंदिर के पास ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए। शराब पीने वालों के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें…

संभल में लोगों पर ज्यादती कर रही BJP सरकार…बड़ी संख्या में दर्ज हुए झूठे मुकदमे- अखिलेश

महाकुंभ में स्नान के बाद इन चीजों को घर ज़रूर लाएं… जीवन में आएगी खुशहाली

लखनऊ में पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी, दरोगा-सिपाही की पिटाई कर फाड़ी वर्दी…

Back to top button