लखनऊ में बेगानी शादी में खाना खाने पहुंचे छात्र, मना करने पर बारातियों से की मारपीट
UP News: लखनऊ में शादी में खाना खाने के दौरान बवाल हो गया। लविवि के छात्रों और बरातियों में मारपीट हो गई। घटना के दौरान पथराव भी हुआ। पुलिस जांच कर रही है।
UP News: लखनऊ के रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में छात्रों और बरातियों के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंच गए। इसका बरातियों और घरवालों ने विरोध किया तो छात्र उग्र हो गए। जिसके बाद छात्रों ने हॉस्टल फोन करके और छात्रों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद 100 से ज्यादा छात्र शादी समारोह में पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की रस्में पूरी हुईं।
दोस्तों को बचाने पहुंच गए कई छात्र
मामले का पता चलते ही लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्र भी अपने दोस्तों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि इसके बाद छात्रों ने मिलकर बारातियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर आ गई. किसी तरह से हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. बारातियों का कहना है कि 2 या 3 नहीं बल्कि कई छात्र खाना खाने शादी में पहुंच गए थे और पकड़े जाने पर छात्रों ने उनके साथ मारपीट भी की.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी नॉर्थ ज़ोन नेहा त्रिपाठी ने बताया, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे. इस दौरान उनका बारातियों से विवाद हो गया था. इस दौरान आपस में मारपीट हुई. मामले को सुलझा दिया गया है. आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.