Lucknow News: प्रोजेक्ट मत समझाइए, तीन दिन में रोड बनवाइए… डीएम ने अधिकारियों को लताड़ा

Lucknow News: लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने इलाके में जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को 72 घंटों के भीतर तीन सड़कों की मरम्मत करके रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सड़कों पर जल भराव की स्थिति बहुत गंभीर है। जिसको लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कड़े दिशा निर्देश जारी किये है। दरअसल, सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर इतने बड़े गड्ढे हैं कि मालवाहक ट्रकों के पलटने का डर है। गुरुवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में इसी क्षेत्र में उद्योग बंधु की बैठक के बाद अफसरों के साथ डीएम क्षेत्र में घूमे तो सड़कों के गड्ढे देखकर हैरान हो गए। अफसरों ने दलील दी कि सड़क मरम्मत के लिए दो करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार है। डीएम ने नाराज होते कहा कि करोड़ों की योजना न बताइये, तीन दिन में चलने लायक बनाकर रिपोर्ट दीजिए।

डीएम ने दिया निर्देश

उद्योग बंधु की बैठक के बाद सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने डीएम निकले। उनके साथ अधिकारी भी चल रहे थे। डीएम औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की स्थिति देखकर हैरान रह गए। अफसरों से इस पर सवाल किया। अधिकारी सफाई देने लगे। उन्होंने दलील दी कि सड़क मरम्मत के लिए दो करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार है। अधिकारियों की दलील सुनकर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की योजना मत बताइए। सड़क को तीन दिन में चलने लायक बनाकर रिपोर्ट दीजिए। साथ ही डीएम ने नगर निगम को सड़क संख्या 1, 2 और 4 की मरम्मत-पैचवर्क के लिए 72 घंटों का समय दिया है।

सरोजनीनगर, अमौसी औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव समाधान नहीं मिला। (Lucknow News) नेशनल हाईवे अथारिटी ने स्पष्ट कर दिया कि सड़क किनारे बनाए ड्रेनेज की ऊंचाई कम नहीं की जा सकती। औद्योगिक क्षेत्रों के नाले जोड़ भी दिए जाएं तो दिक्कत होगी। औद्योगिक क्षेत्रों के नालों में आसपास की बस्तियों के सीवर का पानी आ रहा है। इसके कचरे से मुख्य मार्ग के नाले चोक हो जाएंगे और सड़क को खतरा होगा।

Back to top button