Lucknow: चारबाग रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी SUV, जान बचाकर भागे यात्री; जाने पूरा मामला

Lucknow: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर देर रात दो युवकों ने एसयूवी (टाटा सफारी) दौड़ा दी। इस घटना से प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई।

उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार देर रात नशे में धुत दो युवकों ने एसयूवी दौड़ा दी। प्लेटफॉर्म पर दौड़ती एसयूवी देख यात्री जान बचाकर भागने लगे। आरपीएफ ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शराब के नशे में प्लेटफॉर्म पर गाड़ी दौड़ाने की बात कही जा रही है. फिलहाल, आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें से एक को जमानत मिल गई, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया गया।

हो सकता था बड़ा हादसा

चारबाग स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर हर वक्त यात्रियों के आवागमन से व्यस्त रहता है। युवक करीब 500 मीटर तक लग्जरी कार प्लेटफार्म पर दौड़ाते रहे लेकिन किसी ने नहीं रोका।जब स्टेशन पर यात्रियों ने हल्ला मचाया तो आरपीएफ जवान सक्रिय हुए।आरपीएफ निरीक्षक रंजीत कुमार का कहना है कि दोनों युवक नशे में धुत दिख रहे थे। वे ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे। जिसकी वजह से वह कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गए। दोनों की बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। खून के सैंपल लिए गए हैं।

मामला बीते (Lucknow) मंगलवार का है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक सरोजनीनगर निवासी हितेश तिवारी अपने साथी बंथरा के शिवांस चौधरी के साथ रात करीब 12.30 बजे एक एसयूवी कार से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गए। कार हितेश चला रहा था। लग्जरी कार आते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। फर्श पर बैठे यात्री भाग निकले। कार जीआरपी कार्यालय तक पहुंच गई। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने कार रुकवाया और आरोपी को हिरासत में लिया।

Back to top button