यूपी विधानसभा में भारी बवाल, मुलायम सिंह का नाम आते ही तमतमाए सपाई

UP Budget 2025: यूपी विधानसभा में बजट सत्र को लेकर बहस जारी है। प्रश्न काल के दौरान डिप्टी सीएम की एक टिप्पणी पर हंगामा हो गया। 

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 2025 चल रहा है। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन की कार्यवाही के दौरान बृजेश पाठक ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के एक दिए गए बयान का जिक्र कर दिया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। सपा सदस्य नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सपा सदस्यों को बार-बार चेतावनी देते रहे पर सपाईयों का हंगामा जारी रहा। हालांकि बाद में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की टिप्पणी को स्पीकर सतीश महाना ने कार्यवाही से हटा दिया।

माफी मांगने पर अड़े सपा सदस्य
सपा सदस्यों द्वारा लगातार वेल पर आकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से माफी मांगने की बात होती रही। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी सदस्य अपनी जगह पर वापस नहीं गए। वह लगातार माफी मांगने की बात करते रहे। 

दरअसल, सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा- नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया. सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो. क्या वह बात भी मानेंगे. लड़कों से गलती हो जाती है. इसके बाद विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हर बात को निगेटिव मत लीजिए।

विरोध के दौरान सपाई विधायक विधानसभा में नारा लगाते रहे, ‘नेता जी का ये अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे.’ इस दौरान विधानसभा स्पीकर सतीश महाना गुस्से में लाल हो गए और कुर्सी छोड़ते हुए बोले कि ये नहीं चेलगा. सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा बताइए क्या अपमान किया है, मै मंगवाऊंगा माफी.

Back to top button