Lucknow News: कैसरबाग बस अड्डे पर STF ने संदिग्ध महिला को दबोचा, पाकिस्तानी पिस्टल और नकदी बरामद

Lucknow News: लखनऊ केसरबाग बस स्टेशन पर एक महिला पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल के साथ पकड़ी गई। उसे महिला एसटीएफ के हवाले कर दिया गया। 

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर मेरठ से पहुंची रोडवेज बस में सवार एक संदिग्ध महिला को एसटीएफ (STF caught the woman) ने पकड़ा है. महिला के पास पाकिस्तान में बनी पिस्टल बरामद होने की आशंका है. STF के साथ महिला टीम भी थी. जानकारी के मुताबिक, महिला मेरठ से आई हुई थी और यूपी रोडवेज की बस (संख्या यूपी 78 जेटी 4162) से कैसरबाग बस अड्डे पहुंची थी।

STF की हिरासत में महिला

दरअसल, मेरठ रीजन के सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग पहुंचने वाली होती है कि अचानक कई लोग बस के अंदर इंटर करते हैं और एक महिला को धर दबोचते हैं. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच जाता है. कुछ ही देर में पता चलता है कि एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध महिला को दबोचा है. मामले की सूचना मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स को बुलाया गया। एसटीएफ ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े: Lucknow News: BBAU यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ बैड टच और छेड़खानी, स्टाफ पर आरोप

पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक महिला से पूछताछ जारी है और इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क के जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: यूपी में ‘APAAR’ ID न बनाने वाले मदरसों को नोटिस, काम पूरा न होने पर रद्द होगी मान्यता

Back to top button