यूपी में बड़ा उलटफेर, CM योगी के करीबी शिशिर सिंह समेत 33 IAS का ट्रांसफर…

UP IAS Transfer: योगी सरकार ने देर रात 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस ट्रांसफर लिस्ट में हैरान करने वाले 2 नाम है, जिनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अफसर में की जाती है.

UP IAS Transfer: सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट में शुमार IAS शिशिर का तबादला हो गया है. पिछले 7 साल से वह सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक पद पर तैनात थे. वही लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है।

यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई सालों से जमे अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इस लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियाें में सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर है.

इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं।

कौशल राज शर्मा को CM का सचिव बनाया गया

लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह वाराणसी के नए मंडलायुक्त के रूप में आईएएस एस. राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, वाराणसी के डीएम पद पर सत्येंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.

आशीष पटेल ने शिशिर के खिलाफ खोला था मोर्चा

IAS शिशिर के खिलाफ बीते दिनों ही योगी सरकार के ताकतवर मंत्री आशीष पटेल ने मोर्चा खोल दिया था. आशीष पटेल ने अपने विभाग में हुए कथित करप्शन के मामले में IAS शिशिर पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. इसको लेकर मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ से दिल्ली तक कई बड़े नेताओं से शिकायत भी की थी.

7 साल से एक ही पद पर तैनात थे IAS शिशिर

आशीष पटेल के विरोध के बावजूद IAS शिशिर, सूचना विभाग में निदेशक पद पर बने रहे थे. इसकी सबसे बड़ी वजह IAS शिशिर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसा बताया जाता था. बता दें कि सीएम योगी ने सूचना विभाग अपने पास ही रखा है और इस विभाग के 7 साल तक बेताज बादशाह IAS शिशिर रहे, लेकिन लगातार एक ही पद पर बने रहने के कारण ब्यूरोक्रेसी के कई अफसरों को वह रास नहीं आ रहे थे.

किसे क्या नई जिम्मेदारी मिली

एल कोटेश्वर लू के पास से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी का चार्ज वापस लिया गया, इसकी जिम्मेदारी अब अमित गुप्ता को दी गई है. उन्हें प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष बनाया गया है।

 प्रेरणा शर्मा – डायरेक्टर SUDA

 अभिषेक पांडे – डीएम हापुड़

 संजय कुमार मीणा – वीसी, मेरठ विकास प्राधिकरण

 शास्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर

 रविंद्र कुमार द्वितीय – डीएम आजमगढ़

 अविनाश सिंह – डीएम बरेली

 नवनीत सिंह चहल – विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार

 अनुपम शुक्ला – डीएम अंबेडकरनगर

 इंद्रजीत सिंह – विशेष सचिव ऊर्जा एवं डायरेक्टर UP NEDA

 गौरव कुमार – नगर आयुक्त लखनऊ

 हर्षिका सिंह – सीडीओ प्रयागराज

 आर्यका अखोरी – विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य

 अविनाश कुमार – डीएम गाजीपुर

 मृदुल चौधरी – डीएम झांसी

 गजल भारद्वाज – डीएम महोबा

 महेंद्र सिंह तंवर – डीएम कुशीनगर

 विशाल भारद्वाज – विशेष सचिव मुख्यमंत्री

 आलोक कुमार – डीएम संतकबीरनगर

 डॉ. उज्जवल कुमार – एमडी, यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन

 पुलकित खरे – मिशन डायरेक्टर, कौशल विकास

 अनुभव सिंह – वीसी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

 शाहिद अहमद – सीडीओ श्रावस्ती

 जगदीश – सचिव, गृह

 अभय – सदस्य, राजस्व परिषद

 डॉ. वेदपति मिश्रा – सचिव, राज्य सूचना आयोग

पूर्व क्रिकेटर पर बड़ा आरोप…दहेज के लिए गाली गलोज, मारपीट के साथ अवैध सम्बन्ध का मुकदमा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button