New Year Liquor Sales: लखनऊ में जमकर छलके जाम, यूपी वाले गटक गए 700 करोड़ की शराब

New Year Liquor Sales: यूपी में नए साल के जश्न में शराब की बिक्री ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अकेले लखनऊ में साल के पहले दिन 50 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। 

New Year Liquor Sales: नए साल के जश्न में भारतीयों ने खूब पार्टी की और परिवार-दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की रात कई नए रिकॉर्ड बना दिए। नए साल में राजधानी में करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गए। इस दौरान इंस्टेंट डिलीवरी ऐप्स (Instant Delivery Apps) पर रिकॉर्ड संख्या में खाने-पीने की चीजें ऑर्डर हुईं। लेकिन भारतीयों ने इस बार न्यू ईयर का वेलकम करने में जमकर शराब पी और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी को इतनी शराब पी गई कि भारतीयों ने नए आंकड़े बना दिए।

लखनऊ करीब 50 करोड़ की बिक्री का अनुमान

लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने बताया कि नए साल पर राजधानी में करीब 30 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब और 10-10 करोड़ रुपये की बीयर और देसी शराब की बिक्री होने का अनुमान है। आबकारी विभाग ने इस बार नए साल पर दुकानें खोलने का एक घंटा अतिरिक्त दिया, जिससे शराब की बिक्री में इजाफा हुआ। खासकर अंग्रेजी शराब के तमाम महंगे ब्रांड की खासी मांग रही। वहीं विदेशी शराब और वाइन की बिक्री रोजाना की तरह रही।

देश में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई और इन दो दिनों में ही कारीब 700 करोड़ रुपये की शराब बिक गई। जबकि दिल्ली-NCR में 400 करोड़ की शराब बिकी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडावासी 31 दिसंबर की रात कुल 14 करोड़ की शराब नव वर्ष के मौके पर पी गए। वहीं 1 जनवरी को यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये रहा।न्यू ईयर पर शराब पीने के मामले में कर्नाटक भी लिस्ट में टॉप पर है और यहां लोगों ने 308 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर दिए।

Back to top button