Bigg Boss 18: चाहत की मां का मेकर्स को ओपन चैलेंज, बोलीं- बेटी का बॉयफ्रेंड मिला…

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने मेकर्स को ओपन चैलेंज दिया और कहा कि चाहत का बॉयफ्रेंड साबित करें। उनका दावा है कि उनकी बेटी ने 5वीं सालगिरह वाला केक अपने को-वर्कर के लिए मंगवाया था।

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक तस्वीर सभी को दिखाई थी। इस तस्वीर में चाहत एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत पांडे की मां को बिग बॉस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। क्या कुछ कहा है चाहत पांडे की मां ने? चलिए आपको बताते हैं।

चाहत की तस्वीर पर किया खुलासा

चाहत पांडे की मां ने ‘द खबरी’ को दिए इंटरव्यू में प्रोमो वाली फोटो दिखाकर बताया कि उनकी बेटी ने ये केक अपने को-वर्कर के लिए मंगवाया था, जिनकी शादी की 5वीं सालगिरह थी। उन्होंने बताया कि सेट पर 80 लोगों की टीम है और रोज केक आते रहते हैं। क्योंकि रोजाना किसी न किसी का कुछ होता रहता है। कभी किसी का बर्थडे है तो कभी एनिवर्सरी। तो चाहत केक मंगाती थीं। और ये केक भी चाहत ने ही मंगवाया था और उसके साथ फोटो ली थी।

चाहत की मां ने मेकर्स को दी खुली चुनौती

चाहत की मां ने कहा, ‘अगर चाहत का रिलेशन वाला होता, तो उसमें कुछ रिलेशन वाला लिखा होता न केक में पांच साल का? जो ऐसा नहीं है।’ उन्होंने मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा, ‘अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का पता या उसकी फोटो ढूंढकर लातर देते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख प्राइज मनी बतौर कैश दूंगी।’ वहीं, उन्होंने विवियन को सबसे रियल बताया है। कहा कि वह दिमाग लगाकर नहीं खेल रहे हैं।

Back to top button