शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, X-Ray रिपोर्ट देख डॉक्टर का चकराया माथा
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल में एक मरीज को गंभीर पेट दर्द के साथ लाया गया. एक्स-रे से पता चला कि उसके मल द्वार में एक पूरी लौकी फंसी हुई थी.
मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. छतरपुर जिले में एक शख्स के पेट से डॉक्टरों ने करीब 2 फीट लंबी लौकी निकाली है. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर शख्स के पेट में इतनी लंबी लौकी पहुंची कैसे. फ़िलहाल सर्जरी के द्वारा डॉक्टरों ने लौकी को बाहर निकाल लिया.
अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर हुए दंग
छतरपुर जिला अस्पताल में कुछ दिन पहले 60 साल का एक शख्स पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर आया। दर्द की वजह से वह कराह रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसकी रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए।अल्ट्रासाउंड में मालूम चला कि मरीज के प्राइवेट पार्ट के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इससे शख्स की अंदर तक की नसें फट गई हैं। मरीज की हालत देख आनन-फानन में उसका ऑपरेशन किया। दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मरीज के अंदर से लौकी निकाली।
इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सवाल यही उठ रहा है कि आखिर शख्स के प्राइवेट पार्ट में 16 इंच की लौकी घुसी कैसे? डॉक्टर ने कहा कि हमने मरीज से जानना चाहा कि लौकी कैसे उसके प्राइवेट पार्ट में फंसी? इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया। उनके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शख्स युवक मानसिक रोगी है, क्योंकि इस तरह की हरकत मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही करते हैं। फिर भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।