MP की अलग IPL टीम: घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता, 100 यूनिट बिजली फ्री; पुरानी पेंशन गारंटी-कांग्रेस का वादा
MP election: अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी. चुनाव से पहले आज कांग्रेस ने 106 पेज का अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि सत्ता मिली तो किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही MP की अलग IPL टीम बनाई जाएगी.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में राज्य के सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपए का हेल्थ इंस्योरेंस, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 फीसदी रिजर्वेशन और एमपी की अलग आईपीएल टीम बनाने समेत करीब 101 वादे किए हैं. सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों समेत समाज के सभी वर्गों को लुभाने का प्रयास किया है .
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सभी लोगों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना कवर देने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फिर से सत्ता मिली तो किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर देंगे. साथ ही राज्य की हर महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे.
500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, बच्चों की स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1500 रुपए से 3000 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का भरोसा दिलाया.
Watch: Congress party Manifesto launch for Madhya Pradesh assembly elections. https://t.co/b93MRAnEJz
— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
कांग्रेस के घोषणापत्र ?
- सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदेगी.
- छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा.
- स्वास्थ के अधिकार का कानून बनाएंगे. 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे.
- जातिगत जनगणना कराएंगे.
- मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे.
- मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे.
- सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे.
- 2 लाख सरकारी पद भरेंगे.
- मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे.
- युवा खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ-पद पाओ, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना
- बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे.
- रेत घोटाले की जांच करेंगे.
- माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे.
चुनाव का समय वादों की झड़ी ,आज कल मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टिया अपने लुभाने वादों के साथ जनता के बीच पहुँच रही है.मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिस्पर्धा है .