Train Accident: एमपी के जबलपुर में ट्रेन हादसा, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे
Train Accident: जबलपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur Train Derailed) में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल और एक AC कोच है। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Two coaches of Indore- Jabalpur Overnight Express derailed in Jabalpur, Madhya Pradesh. No casualties/injuries reported.
— ANI (@ANI) September 7, 2024
More details awaited pic.twitter.com/A8y0nqoD0r
बता दें कि इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए। इस बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।”
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते कुछ महीनों में ट्रेन हादसों और पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले माह 17 अगस्त को वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कम से कम 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास देर रात पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।