Bhopal Fire- भोपाल मंत्रालय भवन में आग का तांडव, जरूरी दस्तावेज जलकर खाक

Vallabh Bhawan Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आग लगने की घटना के जांच के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बनें। आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गए है।

Image credit-social media platform

भोपाल में मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई है। ये आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जल्दी से इमारत से बाहर निकल आए। वहीं दमकल विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि 5 से 7 लोग फंसे हुए हैं। हवाएं चलने से आज लगातार भड़कती जा रही है। दमकल की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची

वल्लभ भवन में मध्यप्रदेश का मंत्रालय है। यहां कई विभागों के दफ्तर हैं और सचिवालय भी है। वल्लभ की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। यहां एक व्यक्ति ने मंत्रालय में से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना नगर निगम को दी। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। पांच लोगों के फंसे होने सूचना भी आ रही है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। आग इतनी भयानक है कि 10 किलोमीटर दूर से भी काला धुंआ उठता नजर आ रहा था।

पहुंचने लगे आला अधिकारी
आज मंत्रालय में अवकाश है, लेकिन आग लगने के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा से फोन पर बात कर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि आग लगने के कारणों और ऐसी स्थिति दोबारा न बने, उसके उपाय करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के फोन करने के बाद कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्य सचिव के भी मंत्रालय पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है। मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे थे। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा।

5 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया
दमकल कर्मियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, हालांकि कुछ और कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर फंसे हैं या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और नगर निगम का अमला यह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा कि यह कर्मचारी मंत्रालय में पहले से मौजूद थे, या आग बुझाने और दस्तावेजों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मंत्रालय के अंदर पहुंचे थे।

Back to top button